Honor करने वाला है दमदार फोन लौंच। फीचर्स कर देंगे हैरान।

Honor magic 6 pro

दोस्तों हॉनर कंपनी की Honor Magic 6 pro फोन की झलक इन्टरनेट पर दिखने लगी है। इस फोन के कुछ फीचर्स बिलकुल नए हैं जो अब तक के बाकी phones में देखने को नहीं मिले हैं। यह phone कब तक बाजार में उपलब्ध करायी जाएगी इसकी जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये 18 सितम्बर तक इंडिया में लौंच कर दी जाएगी। चलिए Honor के इस फ्लैगशिप phone के बारे में डिटेल में जाने।

Honor Magic 6 Pro colors

Magic 6 Pro को पांच colors, black, blue, green, purple, और white में लौंच किया जा सकता है। इसके अलावा निर्माता कंपनी ने बताया है कि ये फोन porche डिजाईन में भी आने वाला है।

Magic 6 Pro के साथ क्या-क्या मिलेगा?

फोन के साथ 100 watts का चार्जर और type-A to type-c केबल मिलेगा, हालांकि phone 80 watts तक की चार्जिंग ही सपोर्ट करेगा। बॉक्स में एक सिम इजेक्टर और एक ट्रांसपेरेंट केस भी दिया जायेगा।

Magic 6 Pro design

इसके फ्रेम को बनाने के लिए मेटल एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही बैक साइड को लेदर फिनिश दिया गया है। इसकी स्क्रीन quad-curve है जिसका मतलब है कि स्क्रीन चारों तरफ से कर्व होगी।

Magic 6 Pro camera set-up

फोन में एक 180 MP का पेरिस्कोप कैमरे के साथ 50 MP का ois और 50 MP का ultrawide कैमरा देखने को मिलेगा। यह पहला फोन होगा जो 180 MP के पेरिस्कोप कैमरे के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा होगा जो eye-tracking फीचर को सपोर्ट करेगा, जिससे फेस-लॉक सिस्टम बहुत सुरक्षित हो जायेगा। इसके AI फैल्कन फीचर से बहुत तेज चलती हुई चीजों की आसानी से फोटो ली जा सकती है।

Magic 6 Pro display

इसकी स्क्रीन की resolution 1.5 k है जिसमे 1.07 अरब colors हैं। ये एक 6.8 इंच का LTPO amoled स्क्रीन है और इसकी पिक ब्राइटनेस 5000 nits है जिसकी मदद से आप इस phone को कड़ी धुप में भी आसानी से चला पाएंगे। 453 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ इसमें 120 Hz तक का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इनके अलवा स्क्रीन में एक फास्ट फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलेगा। स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए नैनो शील्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

Magic 6 Pro price in India

भारतीय बाजार में इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 75000 के आस-पास हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें: OnePlus 12 हो सकता है 24 जनवरी तक इंडिया में लौंच? इस फोन के जैसे होंगे फीचर्स?

MacBook Pro M3 Max ने तोड़ा सब का परफॉरमेंस रिकॉर्ड, जाने कीमत और फीचर्स

Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *