UPPSC RO/ARO का ऑनलाइन फॉर्म हुआ जारी? जाने कब तक जमा कर सकते हैं आवेदन!

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 9 नवम्बर 2023 को समीक्षा अधिकारी(RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) के लिए ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय कर दिया है। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए कुल 411 पोस्ट खाली हैं। फॉर्म को भरने की अंतिम डेट 24 नवम्बर 2023 है।

UPPSC RO/ARO के लिए आयु सीमा

UPPSC समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए न्यूनतम आयु 21 साल है वहीं अधिकतम आयु 40 साल है । परीक्षा नियम 2023 के अनुसार आयु में छुट दी जा सकती है।

UPPSC

UPPSC RO/ARO के लिए आवेदन शुल्क

फॉर्म भरने के लिए शुल्क इस प्रकार देना होगा:

General, OBC और EWS के लिए ₹125/
SC और ST के लिए ₹ 65/
PH के लिए ₹ 25/

आवेदन शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, और इ-चालान का प्रयोग कर सकते हैं।

RO/ARO के लिए पोस्ट एवं योग्यता

Post का नाम कुल Postयोग्यता
सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) (Account), विभाग UPPSC1भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री B. Com
सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) विभाग UPPSC13भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री, “O” level परीक्षा में पास, हिंदी टाइपिंग’ 25 WPM
सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) विभाग Board of Revenue23भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री, “O” level परीक्षा में पास, हिंदी टाइपिंग’ 25 WPM
सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) विभाग U.P. Secretariat40भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री, “O” level परीक्षा में पास, हिंदी टाइपिंग’ 25 WPM
समीक्षा अधिकारी(RO) विभाग Board of Revenue3भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री
समीक्षा अधिकारी(RO) विभाग UPPSC9भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री
समीक्षा अधिकारी(RO) विभाग U.P. Secretariat322भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री

फॉर्म कैसे भरें?

  1. समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का फॉर्म भरने के लिए OTR(वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करवाना अनिवार्य है। OTR करने के लिए Click करें।
  2. OTR करवाने के 72 घंटो के बाद ही रजिस्ट्रेशन नंबर मिल सकता है। इसलिए फॉर्म भरने से पहले OTR करवाना जरूरी है।
  3. उम्मीदवार को फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ लेना चाहिए।
  4. फॉर्म भरने से पहले जरुरी दस्तावेज जैसे ID proof, address इत्यादि इकठ्ठा कर लें। फॉर्म भरने के लिए यहाँ Click करें।
  5. फोटो, sign, ID proof इत्यादि का Scan तैयार रखे।
  6. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या इ-चालान से आवेदन शुल्क जमा करे।
  7. फॉर्म को जमा करने से पहले उसे preview में दोबारा देख लें।
  8. फॉर्म को जमा करने के बाद उसका एक प्रिंन्ट अपने पास रख लें।

Continue Reading: India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनो से हराया, 12 साल बाद फाइनल में बनाई जगह

Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *