OnePlus 12 हो सकता है 24 जनवरी तक इंडिया में लौंच? इस फोन के जैसे होंगे फीचर्स?

oneplus 12

OnePlus 12 जल्द ही इंडिया के साथ-साथ बाकि देशों में लौंच होने जा रहा है। इस हाई-परफोरमेंस फोन को चीन में 5 दिसम्बर को ही लौंच कर दिया जायेगा और अब यह कहा जा रहा है कि यह 24 जनवरी तक सभी देशों में कदम रखने जा रहा है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी

OnePlus 12 launch date in India

कंपनी ने OnePlus 12 को चीन में 5 दिसम्बर को पेश करने का निर्णय लिया है जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि इसे बाकी देशों में 24 जनवरी तक लौंच कर दिया जायेगा। OnePlus ने अपने इंडिया, अमेरिका और यूरोप के वेबसाइट पर इस फोन को लेकर एक नोटिस जारी किया जिसके कुछ ही घंटो बाद से इसकी लौंच होने की खबर आने लगी। स्मार्टफोन के फीचर्स हाल ही में लौंच हुए OnePlus Open के जैसे होंगे।

Official Announcement

Oneplus के तरफ से OnePlus 12 के लिए अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन यह साफ है कि कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। OnePlus India के अनुसार इस फोन की मार्केटिंग कैम्पेन 27 नवम्बर से लेकर 23 जनवरी तक होगी। इस से यह अनुमान लगाया जा रहा है के कैम्पेन खत्म होने के बाद इसकी लौंच इवेंट 24 को रखी जाएगी और इसे लौंच कर दिया जायेगा। लेकिन इसकी ऑफिसियल स्टेटमेंट के लिए कुछ दिन और इंतजार करना ही बेहतर होगा।

OnePlus 12 Performance

इस फोन की परफॉरमेंस OnePlus की बाकी फोन के मुकाबले बढ़ने वाली है क्योंकि इसे बनाने में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है जो 4 nm पर बने होने के बावजूद बहुत तेज है और फास्ट गेमिंग के लिए पर्याप्त है। यह फोन एंडरोइड वर्जन 14 पर लौंच होगा। इसके अतिरिक्त फोन में LPDDR5X वाला 8 GB RAM और 128/256/512 GB का स्टोरेज होगा।

OnePlus 12 Display

वन प्लस 12 में 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले मिलने वाला है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा। डिस्प्ले का रिजोलुसन 1440 x 3168 और पिक्सेल डेंसिटी 510 ppi है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए फोन में कोर्निंग गोरिला ग्लास v5 है। यह पंच होल डिजाईन में होगा जिससे इसमें बेजेल की समस्या नहीं होगी।

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12

रिअर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगा पिक्सेल का वाइड एंगल, 48 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 64 मेगा पिक्सेल का पेरिस्कोप कैमरा के साथ LED फ़्लैश लाइट है। रिअर कैमरा सेटअप में डिजिटल जूम, ऑटो फ़्लैश, फेश डिटेक्शन फीचर्स हैं वहीं सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

Battery and Charging

स्मार्टफोन में 5400 mAh की लिथियम पोलिमर बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए 100 वाट का quick charging सपोर्ट दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त यह फोन wireless चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा।

OnePlus 12 Specifications

फोन में इन फीचर्स होने की सम्भावना है।

ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM8 GB
Front Camera32 MP
Rear Camera48 MP + 48 MP + 64 MP
Display size6.82 inches
Battery5400 mAh
UIOxygen OS
OSAndroid v14
ColorsEvergreen, White, Rock Black
Quick ChargingYes, 100W
USB Type-CYes
Storage128 GB
Expandable StorageNo
Sim CardDual, Nano
Networks5G, 4G, 3G and 2G
Wi-FiYes, Wi-Fi 5
Bluetoothv5.3
GPSYes, A-GPS, GLONASS
NFCYes
Dolby AtmosYes
Fingerprint sensorYes, On-screen, Optical
Other sensorsAccelerometer, Compass, Gyroscope, Light sensor, and Proximity sensor
The actual specifications may vary from the above-mentioned specifications.

इन्हें भी पढ़ें: Xiaomi 14 Pro Price in India: जाने डिटेल में!

Author

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *