Louis Vuitton का earbuds क्यों है इतना महँगा? जानीये सारे स्पेसिफिकेशन

वैसे तो Louis Vuitton अपने प्रीमियम क्वालिटी के कपड़ो के लिए जाना जाता है लेकिन हाल ही में इस कंपनी ने एक लक्ज़री earbuds लौंच किया है जो दुनिया के सबसे महंगे earbuds में से एक है। ये earbuds इतना महंगा है की इस कीमत सेआप एक iPhone 11 pro max खरीद सकते हैं। इसके महँगे कीमत के वजह से इसे कुछ ही शहरों में लौंच किया गया है।

Earbuds डिजाईन

Earbuds का फ्रेम एल्युमीनियम से बना है जिसपर golden PVD-कोटिंग की गयी है। दोनों earbuds पर LV का लोगो देखने को मिलता है ।

Louis Vuitton earbuds की रेंज

इन earbuds को 30 मीटर दूर रखे डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इनमे Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

इसे चार्ज करने के लिए एक adapter के साथ type-C to type-C केबल मिलता है। एक बार फुल चार्ज करने पर earbuds 12 घंटो तक चलते हैं और चार्जिंग case 16 घंटे तक की चार्जिंग देती है। इसे 15 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

LV earbuds इतने महंगे क्यों हैं?

Louis Vuitton कंपनी अपने अनोखे डिजाईन और प्रीमियम क्वालिटी के कारण अपने प्रोडक्ट्स को महंगे दामो में सेल करती है।

Earbuds स्पेसिफिकेशन

Playback time12 hours with single charge
Drivers11mm Beryllium drivers
Connectivity Bluetooth 5.0
Connectivity Range30 m
Water Resistance Yes, IPX5
Earphones weight8.2 g per earphone
Charging case weight119 g

आगे पढ़े: Lava ने लौंच किया Lava Blaze 2 5G सिर्फ ₹9,999 में, फीचर्स जानकार होंगे हैरान

Author

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *