Lava ने लौंच किया Lava Blaze 2 5G सिर्फ ₹9,999 में, फीचर्स जानकार होंगे हैरान

Lava Blaze 2 5G
Image Credit: Lava

Lava ने 2 नवम्बर को एक और 5G phone लौंच किया है जिसकी ऑनलाइन सेल 9 नवम्बर से शुरू होने वाली है। केवल 10 हजार के इस phone में लावा ने कई फीचर्स दिए है जो इस कीमत में और phone में नहीं मिलती है। चलिए जानते हैं इसके धमाकेदार फीचर्स के बारे में

Lava Blaze 2 5G के वेरीएंट

इस phone को Lava ने 2 वेरीएंट में लौच किया है, 4GB RAM+64GB ROM, और 6GB RAM+128GB ROM साथ ही 3 कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू और ग्लास लैवेंडर।

Lava Blaze 2 5G के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.56 इंच लम्बी 90Hz रिफ्रेश रेट वाली lcd डिस्प्ले है जो HD+ विडियो सपोर्ट करती है। ये डिस्प्ले 2.5D curved है। इस फोन में एक 8 MP का सेल्फी और दो 50 MP+ 0.08MP का रियर कैमरा दिए गए हैं।

Lava Blaze 2 5G के दोनों वेरीएंट में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर है जो Freefire जैसे गेम्स को सपोर्ट करता है। phone में टोटल 8 5G bands हैं।

Lava Blaze 2 5G की बैटरी और चार्जिंग

phone में 5000 mAh की लिथियम बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए 18 वाट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, साथ ही 18 वाट का चार्जर भी phone के साथ दिया जायेगा।

Weight203g
Thickness8.55mm
Network5G,4G,3G and 2G
Display6.56 inches IPS LCD, 90 Hz refresh rate
OSAndroid 13
Wi-FiWi-Fi 5 (802.11)
ProcessorMediatek Dimensity 6020
RAM4GB/6GB LPDDR4X
Storage 64GB/128GB, UFS 2.2, expandable up to 1TB
CPUOcta-core, 2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55
GPUMali-G57 MC2
Rear Camera50 MP (f/1.8) + 0.08 MP (depth)
Front CameraSingle 8 MP (f/1.8)
Bluetoothv5.0
Fingerprint scannerYes, side-mounted
Other sensorsaccelerometer, proximity, compass
Headphone JackYes
NFC supportNo
GPSYes, A-GPS, Glonass

आगे पढ़े: India vs Sri Lanka: श्रीलंका को हरा कर भारत पंहुचा न० 1 पर, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Author

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *