India vs Sri Lanka: श्रीलंका को हरा कर भारत पंहुचा न० 1 पर, सेमीफाइनल में बनाई जगह

India vs Sri Lanka

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में India vs Sri Lanka मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में सबसे पहले जगह बना ली है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला किया।आईसीसी वन डे विश्व कप के इस 33वे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेटों के नुकसान पर कुल 357 रन बनाये जिसमे शुभमन गिल ने 92, विराटकोहली ने 88, श्रेयस अय्यर ने 82, जडेजा ने 35 का योगदान दिया।

श्रीलंका जित के लिए 358 रनों का पिछा करते हुए 55 रन पर ही सारे विकेट गवा दिए। श्रीलंका के 5 बालेबाज बुमराह, शमी और सिराजके कड़े प्रहार के वजह से अपना खता भी नहीं खोल पाए। कासुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 महिश थिक्षाना ने 12 रनों योगदान दिया वहीँ भारत के लिए शमी ने 5, सिराज ने 3 और बुमराह ने 1 विकेट लिए। इस मैच को जीतकर भारत कुल 14 पॉइंट्स के साथ स्कोर कार्ड में पहले स्थान पर पहुंची।

Latest News: updateglobe.com

Author

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *