HP Chromebook लैपटॉप हुआ सस्ता, performance android फोन जितना तेज

HP Chromebook लैपटॉप इस दिवाली के सेल में सबसे सस्ता हुआ है। इसके सस्ते दाम के अलावा ऐसे कई खूबियाँ है जिसके वजह से यह लैपटॉप खास है। इस दिवाली की सेल में इस लैपटॉप का दाम ₹19000 के लगभग है। इतने कम दाम में आनेवाल ये पहला लैपटॉप है जो 360 डिग्री तक मुड़ सकता है।

स्पेसिफिकेशन

HP Chromebook

HP Chromebook में google का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी मदद से android phone में चलने वाले ज्यादातर apps इसमें आराम से चल जाते हैं। Chrome OS एक सिंपल OS है जिसके वजह से ये phone के जैसे फ़ास्ट अनलॉक होता है। जहाँ बाकी OS वाले laptop के on होने में 20 सेकंड लगते हैं वहीं ये laptop केवल 2 सेकंड में अनलॉक हो जाता है।

इसे 360 डिग्री मोड़ के टेबलेट के तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें nearby share का सपोर्ट है जिससे आसानी से file ट्रान्सफर किया जा सकता है। विडियो कॉल और फोटो के लिए साधारण सा कैमरा और flash लाइट है।

साउंड के लिए इसमें दो स्पीकर्स है। Microsoft के apps जैसे word, excel को केवल ऑनलाइन ही चलाया जा सकता है। Chromebook के टच डिस्प्ले के मदद से आप आसानी से स्केच बना सकते है

HP Chromebook की बैटरी और चार्जिंग

लैपटॉप को चार्ज करने के लिए इसके साथ 45 वाट का USB type C चार्जर मिलता है। इसकी बैटरी 47 Wh की है। HP कंपनी दावा करती है की एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ProcessorIntel Celeron Dual core
OSChrome OS
TouchscreenYes
Screen size14 inches
Screen Resolution1366*765 Pixels
Screen Brightness220 nits
SpeakersDual speakers
Bluetoothv5.0
Weight1.49 kg
Disk driveNo
SSDNo
RAM4GB LPDDR4
RAM Frequency2400 MHz
Clock Speed2.8
Graphic ProcessorIntel Integrated UHD Graphics
No. of Cores2
Mic in Yes
Storage typeEMMC Storage 64GB
Ms office providedNo

आगे पढ़ें: Lava ने लौंच किया Lava Blaze 2 5G सिर्फ ₹9,999 में, फीचर्स जानकार होंगे हैरान

Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *