विराट कोहली के पचासवें सतक जड़ने पर क्या कहा अनुष्का शर्मा ने?

भारत और न्यूजीलैंड के बिच विश्व कप मुकाबले में भारत ने 70 रनों से बम्पर जीत हासिल किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने कई विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। ऐसे में विराट कोहली ने सचिन के 2003 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोडा है।
विराट ने वनडे क्रिकेट में पचासवां सतक लागने के साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपना अस्सिवां सतक पूरा कर लिया है।
सचिन ने 673 रन बनाये थे, वहीँ कोहली ने अब तक 10 परियों में 711 रन बना दिए हैं।

विराट कोहली के पचासवें सतक जड़ने पर अनुष्का ने किया ये पोस्ट:

कोहली को दुनिया भर से बधाईयाँ’ मिल रही हैं। वहीं उनकी धर्मपत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की खुशी सातवें आसमान पर है। विराट के सतक के बाद अनुष्का शर्मा ने उनकी तारीफों के पुल बाँध दिए हैं।

उन्होंने सोशल मिडिया पे यह लिख कर अंपनी खुशी जताई- “भगवान कहानियों के सबसे अच्छे लेखक हैं। तुम्हारे प्यार को पाने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूँ, तुम्हे दिन पर दिन मजबूत होते हुए देखना और वह सब हासिल करना जो कुछ तुम चाहते हो बहुत शानदार है, तुम खुद के और खेल के लिए हमेशा इमानदार रहे, वास्तव में तुम भगवन के बच्चे हो”- अनुष्का शर्मा।

-Anushka Sharma post

अनुष्का शर्मा मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम गई थी। वह हर बॉल पर विराट का उत्साह बढाती हुई नजर आई। जब विराट ने अपना शतक पूरा किया तो अनुष्का खुशी से झूम उठी थी। उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

इसे देख स्टेडियम के DJ ने अनुष्का शर्मा के फिल्म का गाना “तुझ में रब दिखता है” बजाया। विराट कोहली के फैन्स ने भी इस पल का खूब आनंद लिया। वे इस पल का सालों से इंतज़ार कर रहे थे।

विराट कोहली के पचासवें सतक पर ‘क्रिकेट गॉड’ ने बजाई ताली

विराट कोहली अपना पचासवां शतक पूरा होने पर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के आगे नतमस्तक हुए वहीं सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के लिए ताली बजाई। विराट कोहली ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा- मैंने
कोल्कता में ही कहा था कि दी ग्रेट मैन सचिन तेंदुलकर ने मुझे बस अभी बधाई दी है। ये सभी किसी सपने जैसा लगता, मैं खुश हूँ की ये सब सच है। ये मेरे लिए अद्भुत है क्योंकि इस बड़े मैच में मेरे हीरो सचिन तेंदुलकर और मेरी पत्नी अनुष्का यहाँ मौजूद थे। मै इस भावना को शब्दों में बयान नहीं कर सकता।

Continue Reading: Louis Vuitton का earbuds क्यों है इतना महँगा? जानीये सारे स्पेसिफिकेशन

Author

Similar Posts