वर्ल्ड कप 2023 जितने के बाद भी भारत को क्यों कोस रहा है ऑस्ट्रेलिया का मीडिया?

Table of Contents
रविवार को हुए ICC वनडे विश्व कप क्रिकेट के फाईनल मैच में भारत को 6 विकेट से हराने के बाद छठी बार विश्व चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया की टीम की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है। इस मैच के हीरो ट्रेविस हेड रहे जिनकी सतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंदे शेष रहते भारत का तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया।
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 के बारे में क्या लिखा मीडिया ने?
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हजारो दर्शक ख़मोस हो गए जिसके बारे में ‘दी डेली टेलीग्राफ’ (The Daily Telegraph) लिखता है की कैसे ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने 140 करोड़ भारतीयों को ख़ामोश करते हुए विश्व कप को झपट लिया।
दी क्रॉनिकल (The Chronicle) ने शीर्षक लिखा है “क्रिकेट वर्ल्ड कप फाईनल में खेल भावना ना दिखाने पर भारतीयों की आलोचना”। अखबार लिखता है ‘चोट बहुत गहरी थी। जिस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रॉफी के साथ जश्न मना रही थी, उस समय भारतीय खिलाडियों पर रुख़ा बर्ताव करने के आरोप लग रहे है। यह जीत इसलिय भी ख़ास थी , क्योंकि यह उस मेज़बान भारतीय टीम के खिलाफ़ मिली, जो अब तक कोई मैच नहीं हारी थी।
इस बड़ी उपलब्धि के स्तर का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और उनकी टीम को अहसास नहीं हुआ होगा क्योंकि उन्हें एक लाख 30 हज़ार मगर खाली स्टेडियम में ट्रॉफी सौंपी गई। जिस समय मैदान पर ट्रॉफी सौंपी गई उस समय भारतीय टीम कहीं नज़र नहीं आ रही थी।
अखबार आगे लिखता है खेल के दौरान भारतीय खिलाडियों की बेरुखी को नज़रअंदाज़ भी किया जा सकता है, क्योंकि यह समझा जा सकता है कि उन पर भावनाएं हावी हो गई होंगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं की यह व्यवहार खेल भावना के ख़िलाफ़ नहीं था।

Herald Sun ने क्या लिखा वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 के बारे में?
हेरल्ड सन (Herald Sun) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की वह टिप्पणी छापी है जिसमे उन्होंने पिच को लेकर भारत की रणनीति पर सवाल उठायें हैं। पोंटिंग ने कहा है कि जो पिच तैयार की गई थी, वह भारत के लिए बैक फ़ायर कर गई।
अख़बार लिखता है वर्ल्ड कप फाईनल उसी पिच पर खेला गया, जिस पर भारत ने पिछले महीने खेले गए लीग मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सात विकेट से जीत हासिल की थी। पैट कमिंस ने भी एक दिन पहले पिच को लेकर चिंतायें जाहिर की थी। आख़िरकार घांस की पट्टी से ऑस्ट्रेलिया को बेहतर ढंग से लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली।
रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद कहा ‘यह पिच मेरे अनुमान के मुकाबले ज्यादा धीमी थी। यह अंदाज़े से कम स्पिन हुई, लेकिन सभी ने पिच के हिसाब से ढलकर सधी हुई गेंदबाजी की।
वर्ल्ड कप फाईनल के बाद क्या कहा रोहित शर्मा ने?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद टीम के हार के लिए पिच को दोषी नहीं बताया। उन्होंने कहा हमें पता था की रौशनी के बीच यह थोड़ी बेहतर होगी, मगर अब मै कोई बहाना नहीं बनाना चाहता।
आगे पढ़े: विराट कोहली के पचासवें सतक जड़ने पर क्या कहा अनुष्का शर्मा ने?
One Comment